कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर बॉलीवुड हस्तियां बंटी हुई नजर आ रही हैं। कोई इस आंदोलन का समर्थन कर रहा है तो कोई इसके पक्ष में नहीं है। अभिनेत्री कंगना रणौत लगातार इस आंदोलन को लेकर ट्वीट कर रही हैं। हाल ही में पंजाबी गायक जसबीर जस्सी कंगना से ट्विटर पर भिड़ गए।
किसान आंदोलन पर कंगना रणौत से भिड़े जसबीर जस्सी, बोले- चापलूसी और बेशर्मी की भी कोई हद होती है
किसान आंदोलन पर कंगना रणौत से भिड़े जसबीर जस्सी, बोले- चापलूसी और बेशर्मी की भी कोई हद होती है