बीते कुछ समय कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने को लेकर पूरी दुनिया कोशिश कर रही है। कई देश इसके वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। वहीं बीस नवंबर को कोरोना की देसी वैक्सीन 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण का पहला टीका हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को लगाया गया। इसके बावजूद वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बीच वैक्सीन की जांच को लेकर अभिनेत्री जूही चावला में मजेदार प्रतिक्रिया दी है।