बीबीसी के एक पोल में पिछली सदी के महानायक का दर्जा पाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्मों का जादू नई सदी के दर्शकों पर भी सिर चढ़कर बोलता है। उनका छोटे परदे पर चलने वाला शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भले इस बार अपना उतना असर न छोड़ पा रहा हो, लेकिन उनकी पुरानी फिल्मों की चर्चा अब भी जारी है। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ की रीमेक की कोशिशों के सिरे न चढ़ने के बाद अब उनकी एक और फिल्म ‘नमक हलाल’ के रीमेक का आयोडीन हवा में है।