हिंदी फिल्मों में कल्पना कार्तिक के नाम से मशहूर हुईं मोना सिंघा 19 सितंबर को 89 साल की हो गई हैं। उनका फिल्मी करियर तो बहुत लंबा नहीं है लेकिन उनका नाम जिस शख्सियत से जुड़ा हुआ है, वह एक समय के बहुत बड़े कलाकार रहे हैं। उनका नाम है अभिनेता देव आनंद। जवां दिलों पर राज करने वाले देव आनंद ने अभिनेत्री सुरैया के प्यार में अपना बहुत वक्त बर्बाद किया। लेकिन, अंत में उन्होंने कल्पना से चुपचाप शादी कर ली। इसकी खबर लोगों को तब हुई जब उन्होंने खुद सामने आकर बताया। यह किस्सा बहुत अजीब और शानदार भी। तो आइए, कल्पना कार्तिक के जन्मदिन के मौके पर आज हम वह किस्सा आपको सुनाते हैं।