साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता और वर्तमान राजनेता कमल हासन इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। उनके पैर की सर्जरी होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कमल हासन के दायें पैर की हड्डी में इन्फेक्शन की समस्या सामने आई थी जिसके चलते उनकी सर्जरी की गई। इस संबंध में अस्पताल की ओर से कमल हासन का मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया गया है। साथ ही उनकी बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन ने उनका हेल्थ अपडेट भी फैंस के साथ साझा किया है।