अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अब उन्होंने एक बयान बीजेपी की प्रखर नेता रहीं सुषमा स्वराज को लेकर दिया है। सुषमा स्वराज की पहली बरसी पर आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आनुषांगिक संगठन संस्कार भारती के इस कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया के तमाम दूसरे सितारों ने भी शिरकत की। कंगना ने इस कार्यक्रम में कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सुषमा स्वराज ने ही माफिया से मुक्त कराया।