कंगना रनौत ने अपने पिछले इंटरव्यू में तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर को निशाने पर लिया था। उन्होंने तापसी और स्वरा को बी-ग्रेड एक्ट्रेस कहा था। कंगना के इस बयान पर तापसी ने पलटवार किया था। स्क्रीनराइटर कनिका ढिल्लन ने तापसी का सपोर्ट करते हुए कहा था कि उनकी पिछली पांच फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 352 करोड़ का बिजनेस किया है। अब कंगना ने एक बार फिर तापसी पन्नू और कनिका ढिल्लन को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें जवाब दिया है। कंगना ने कहा है कि तापसी ने अपनी जिंदगी में एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दी है।
तापसी पन्नू पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं- जिंदगी में उन्होंने एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दी