किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत लगातार ट्वीट कर रही हैं। इस मामले में वे फिल्मी हस्तियों को भी नहीं बख्श रही हैं। बीते दिनों उन्होंने ने एक बुजुर्ग महिला किसान पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। जिसे लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध समिति (डीएसजीएमसी) ने अभिनेत्री को कानूनी नोटिस जारी किया है। उन्होंने कंगना से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। इस पर अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा कि लगता है मुझे महान बना कर ही दम लेंगे।