बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत पिछले काफी समय से फिल्मों से ज्यादा अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कंगना रणौत बड़ी बेबाकी से अपनी बातें रखती हैं और फैंस को कई बार उनका ये अंदाज पसंद भी आता है। हालांकि पिछले कुछ समय से कंगना अपने ट्वीट्स को लेकर फैंस की नाराजगी झेल रही हैं। अब हाल ही में कंगना ने ट्वीट कर स्वरा भास्कर का मजाक उड़ाने की कोशिश की जिससे फैंस उनसे ही नाराज हो गए। वहीं स्वरा भास्कर ने भी एक्ट्रेस को करारा जवाब दे दिया।