बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर महेश भट्ट का जन्मदिन 20 सितंबर को होता है। महेश भट्ट ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों के साथ-साथ बेहतरीन कलाकार भी दिए हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों के कलाकारों की वजह से काफी सुर्खियां भी बटोरी हैं। बॉलीवुड के कई कलाकारों को असली पहचान उनकी फिल्मों से ही मिली है। महेश भट्ट के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको ऐसे कलाकारों से रूबरू करवाते हैं जिन्हें महेश भट्ट की फिल्मों से पहचान मिली।