सलमान खान से ब्रेकअप होने के बाद भी कटरीना कैफ खान परिवार के नजदीक में रहती हैं। इसमें वह अपने करियर के बारे में सलाह लेकर सटीक फैसला लेती हैं। अब सलमान और कटरीना एक बार फिर बड़े परदे पर धमाल कर जा रहे हैं। इस साल ईद के मौके पर उनकी फिल्म भारत रिलीज हो रही है। ऐसे में अभिनेत्री सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान के चैट शो पिंच में पहुंचीं।