फिल्म 'केजीएफ' से पर्दे पर धमाल मचा देने वाले कन्नड़ एक्टर यश इन दिनों अपने परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं। यश पिछले दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन अब वो समय मिलने के बाद अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचे हैं। रॉकिंग स्टार यश की मालदीव वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी तस्वीर पर दिल खोल कर प्यार लुटा रहे हैं। हालांकि यश ने अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव ही क्यों चुना, तो इसकी भी एक खास वजह है।