बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर का नाम लेते ही बस मुंह से एक ही शब्द निकलता है 'याहू'। श्म्मी ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने भारतीय अभिनेताओं के बीच डांस का चलन शुरू किया था। शम्मी कपूर वैसे तो कपूर खानदान के सबसे चहेते और लाडले बेटे थे। उनका पालन पोषण भी राजकुमारों की तरह हुआ है। लेकिन शम्मी की लव लाइफ बेहद अलहदा थी। शम्मी कपूर ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी गीता बाली के साथ उनका एक किस्सा बेहद मशहूर है। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं शम्मी और गीता से जुड़ा एक खास किस्सा...