दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा से लेकर तमाम ए लिस्टर हीरोइनों से ना सुनने के बाद निर्देशक ओम राउत को अपनी ‘सीता’ के लिए कृति सैनन के नाम पर संतोष करना पड़ा है। कृति सैनन का अभिनय हालांकि फिल्म ‘पानीपत’ में लोगों ने खूब पसंद किया लेकिन आदिपुरुष बनने जा रहे प्रभास के सामने वह कितनी प्रभावी रहेंगी, इस बात पर हिंदी फिल्म जगत में अभी से चर्चाएं शुरू हो गईं हैं।