90 के दशक में कुमार सानू ने अपने गानों से तहलका मचा दिया था। हर युवा की जुबान पर बस उनके गाए गाने होते थे। कुमार सानू का जन्म 20 अक्तूबर 1957 को कोलकाता में हुआ था। अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले सानू के लिए गायक बनना इतना आसान नहीं था। इसके लिए तो उन्होंने अपने पिता से मार भी खाई थी।