बॉलीवुड में 90 का दशक ऐसा था जिस दौरान एक से बढ़कर एक प्रयोग किए गए। इसमें लुक्स से लेकर स्टाइल तक बदलने की कोशिश की गई। उस दौरान अभिनेताओं के फैशन देख शायद अभी हंसी आ जाए। लेकिन उस वक्त उन्हें वाह-वाही भी मिली थी। हालांकि, वक्त बदला तो उन अभिनेताओं की पर्सनैलिटी और फैशन स्टाइल में भी जबरदस्त बदलाव आया है। या यूं कह लें कि बढ़ती उम्र ने इनको और भी ज्यादा हैंडसम बना दिया है।