बीआर चोपड़ा के मशहूर पौराणिक सीरियल महाभारत में काम करने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना और गजेंद्र चौहान इन दिनों आमने-सामने हैं। कपिल शर्मा के शो में जाने को लेकर शुरू हुए विवाद पर अब यह दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहा हैं। हाल ही में मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो में जाने से मना कर दिया। साथ ही उनके शो को बेकार और अश्लील बताया था। मुकेश खन्ना की इस बात पर गजेंद्र चौहान ने कहा कि मुकेश जी को अंगूर खाने को नहीं मिले इसलिए वह अंगूरों को खट्टे बता रहे हैं।