बॉलीवुड फिल्मों में बिंदास और बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली अभिनेत्री माही गिल का मानना है कि असल जिंदगी में वो बहुत शर्मीली है, लेकिन वही दूसरी तरफ वो दबंग महिला भी है। वह कहती हैं वे इस तरह के किरदार निभाकर थक गई है। वह कहती हैं कि अगर किसी सेक्सी या बार गर्ल की जरूरत होती है तो मुझे बुलाया जाता है। इसके साथ ही अगर कोई वैश्या या शराब हाथ में लिए महिला का रोल है तो भी माही गिल यानि मुझे याद किया जाता है। वह कहती हैं, ''मेरे पास 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर' जैसे कई किरदार आते हैं लेकिन अब मुझे कुछ नया करना है।''