निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषियों की फांसी में हो रही देरी से कई लोग नाराज हैं। पहले 22 जनवरी को निर्भया के दोषियों को फांसी दी जानी थी । इसके बाद दोषी मुकेश की याचिका पर सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के लिए नया डेथ वारंट जारी कर दिया। अब फांसी की तारीख को 1 फरवरी कर दिया है। फांसी में हुई देरी पर बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने निराशा व्यक्त की है।