मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की फिल्मों के पीछे जिस एक शख्स ने अपना पूरा जीवन होम कर दिया है, वह है कैविन फाएजी। तमाम स्टूडियोज से कभी पंगा, कभी दंगा, लेकिन मकसद सिर्फ एक और वो ये कि एमसीयू की किसी तरह बड़ा और बेहतर बनाते रहना। इस सफर में कैविन को राबर्ट डाउनी जूनियर, जॉन फैवर्यू और रूसो ब्रदर्स जैसे अनमोल साथी मिले। एमसीयू की पिछली फिल्म थी स्पाइडर फॉर फ्रॉम द होम और अगली फिल्म होगी ब्लैक विडो। ब्लैक विडो की एमसीयू में एंट्री काफी दिलचस्प तरीके से होती है। एमसीयू की ये कहानियां फिल्म दर फिल्म आगे बढ़ती हैं और बीच में किसी एक फिल्म के मिस हो जाने से कहानी का तारतम्य टूटती है। इस सीरीज में एवेंजर्स के नाम से आने वाली फिल्मों में ये सुपरहीरो मिलकर किसी बड़े दुश्मन का मुकाबला करते हैं। अपनी सोलो फिल्मों में इनके किरदार के दूसरे वैयक्तिक रंग सामने आते हैं। एमसीयू की पहली सात फिल्मों के बारे में आपने इस सीरीज की पहली कड़ी में पढ़ा। अब आगे..