जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) के बेटे मीजान की पहली फिल्म 'मलाल' (Malaal) रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज होने से पहले मीजान एक चैट शो में आए थे। इस चैट शो में मीजान को तीन विकल्प दिए गए थे जिसके बाद मीजान ने अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली को चुना। इसके बाद मीजान की नव्या के साथ कई तस्वीरें सामने आई और अफेयर की खबरों को हवा मिली। अब मीजान ने अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया।