बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के रिश्तों पर अक्सर बहस होती आई है। कहा तो ये भी जाता है कि कुछ साल पहले तक अंडरवर्ल्ड का पैसा फिल्मों में भी लगता था। भारत के मोस्ट वांडेट आतंकी दाऊद इब्राहिम की पार्टी में अक्सर बॉलीवुड सितारे नजर आया करते थे। कुछ अभिनेत्रियों भी इन अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में गिरफ्त हो गई थीं। आज कहानी उन्हीं अभिनेत्रियों की...