अभिनेता फरहान अख्तर इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'तूफान' की तैयारी करने में लगे हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें फरहान बॉक्सिंग रिंग के अंदर नजर आए। अब इस फिल्म को लेकर एक और खबर सामने आई हैं। अंग्रेजी वेबसाइट न्यूज18 की खबर के अनुसार फिल्म 'तूफान' के लिए फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के बॉक्स ट्रेनर से ट्रेंनिंग ले रहे हैं। पोस्टर में ये भी बता दिया गया है कि फिल्म 2 अक्टूबर 2020 में रिलीज होगी। फिल्म में ऐक्टर दर्शन कुमार विलन के रोल में होंगे। यह फिल्म महाराष्ट्रियन बॉक्सर धर्मेश पाटिल पर आधारित है।