बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत की याचिका पर सुनवाई की और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को बड़ा झटका दिया है। अब इस मामले में मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि शिवसेना शासित बीएमसी कंगना रणौत के बंगले में तोड़फोड़ के मामले में अगला कोई कदम तय करने से पहले उच्च न्यायालय के फैसले का अध्ययन करेगी। इतना ही नहीं उन्होंने कंगना के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग भी किया है।