हिंदी सिनेमाजगत में अदाकारी का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का नाम सोने की चिड़िया था। इसके बाद बतौर लीड एक्ट्रेस 'फौलाद', 'वीर भीमसेन', और 'टारजन' फिल्मों में काम किया। 60 से 70 के दशक में मुमताज का नाम बॉलीवुड की सुपरिहट हीरोइनों की लिस्ट में शामिल हो चुका था। इसके बाद मुमताज की जिंदगी में एक ऐसा वक्त आया जिससे उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी। मुमताज को कैंसर हो गया था हालांकि वह अब ठीक हैं। मुमताज का 31 जुलाई को जन्मदिन है। जानिए ऐसे सेलिब्रिटी के बारे में जो गंभीर बीमारी का शिकार हो चुके हैं।