हर साल जून के पहले रविवार को नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे मनाया जाता है। इस साल 2020 में ये दिन सात जून को मनाया गया। कैंसर एक ऐसी घातक बीमारी है जिससे देश में बड़ी संख्या में मौत होती हैं। इससे लोगों को जागरुक करने की भी कोशिश समय- समय पर की जाती रही है। इस बीमारी से आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा। बॉलीवुड में भी कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जो इस बीमारी का शिकार हुए हैं। लेकिन इन सितारों ने हिम्मत, हौसले और जज्बे से कैंसर से जंग जीत ली। नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे के मौके पर जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने कैंसर से जंग जीतकर खुद को एक बार फिर से स्थापित किया है।