पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने महिलाओं को माहवारी के समय स्वच्छता और स्वास्थ्य शिक्षा देने के लिए एक नया अभिय़ान शुरू किया है। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर इस बारे में खुलासा करते हुए मानुषी ने बताया कि ये काम वह अपने सामाजिक संगठन ‘प्रोजेक्ट शक्ति’ के जरिए पूरे देश में करना चाहती हैं। गौरतलब है कि ‘प्रोजेक्ट शक्ति’ पिछले तीन वर्षों से इस अभियान को आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहा है।