अरविंद स्वामी करेंगे एमजी रामचंद्रन का रोल, जयललिता की भूमिका निभाएंगी ये अभिनेत्री
अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अरविंद स्वामी एमजी रामचंद्रन का रोल करेंगे। वहीं, अपनी बहन रंगोली के सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में आईं कंगना रनौत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में उनका किरदार निभाएंगी। कंगना रनौत ने फिल्म के लिए भरतनाट्यम नृत्य सीखना भी शुरू कर दिया है जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। बता दें कि थलाइवी फिल्म की शूटिंग मैसूर में नवम्बर के पहले हफ्ते से शुरू होगी। थलाइवी का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। अरविंद 15 नवम्बर से शूटिंग शुरू करेंगे। अभिनेता अरविंद स्वामी की तमिल, तेलुगु के अलावा हिन्दी भाषा पर भी अच्छी पकड़ है।
अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अरविंद स्वामी एमजी रामचंद्रन का रोल करेंगे। वहीं, अपनी बहन रंगोली के सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में आईं कंगना रनौत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में उनका किरदार निभाएंगी। कंगना रनौत ने फिल्म के लिए भरतनाट्यम नृत्य सीखना भी शुरू कर दिया है जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। बता दें कि थलाइवी फिल्म की शूटिंग मैसूर में नवम्बर के पहले हफ्ते से शुरू होगी। थलाइवी का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। अरविंद 15 नवम्बर से शूटिंग शुरू करेंगे। अभिनेता अरविंद स्वामी की तमिल, तेलुगु के अलावा हिन्दी भाषा पर भी अच्छी पकड़ है।