धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग शुरू करने के लिए इसके कलाकार अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और प्राजक्ता कोली ने मुंबई से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भर ली है। राज मेहता के निर्देशन में बनने वाली यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें पहली बार नीतू सिंह और अनिल कपूर जोड़ी बनाते हुए नजर आएंगे। इनके साथ वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में ही नजर आने वाले हैं।