यानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हाड़ी, बानी जे और मानवी गगरू के लीड किरदारों वाली नई हिंदी वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज का ट्रेलर आज मुंबई में रिलीज किया गया। अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 25 जनवरी से प्रसारित होने जा रही इस सीरीज की निदेशक है अनु मेनन, जो इससे पहले वेटिंग के निर्देशन से काफी चर्चा पा चुकी हैं।
सीरिज में प्रतीक बब्बर, लीजा रे, मिलिंद सोमन, नील भूपलम, अमृता पुरी और सोना पब्बी भी सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए प्रीतीश नंदी की कंपनी ने बनाया है।