हर त्योहार को अंबानी खानदान बहुत धूमधाम से मनाता है। फिर चाहे दीवाली हो या फिर किसी का जन्मोत्सव। कपड़े से लेकर ज्वेलरी और घर की सजावट से जुड़ी छोटी से छोटी चीज का ध्यान रखा जाता है। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) में महज 5 दिन बचे हैं। ऐसे में अंबानी परिवार ने इसकी तैयारियां करना शुरू कर दिया है। खबरों की मानें तो गणेश चतुर्थी के लिए नीता अंबानी (Nita Ambani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी बहू और बेटी को इस उत्सव में शामिल होने का न्यौता भेज दिया है।