ओटीटी पर दर्शकों को बांधे रखने का सितंबर शायद ओटीटी संचालकों के पास आखिरी मौका है। दिल्ली में इस बारे में सिनेमाघर मालिकों की सरकार के साथ हुई बैठक के साथ ही सिनेमाघरों के जल्द खुलने के आसार बनने लगे हैं। अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्मों का धमाल मच सकता है। लेकिन, उससे पहले देख लेते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी पर किन कहानियों के बीच संग्राम छिड़ने वाला है।