चर्चित अभिनेता परेश रावल के सामने बतौर कलाकार इतनी बड़ी कसौटी शायद पहली बार आ रही है। वह डेविड धवन की 45वीं फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में वह किरदार निभाने जा रहे हैं, जो 25 साल पहले रिलीज हुई ओरिजनल फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में कादर खान ने निभाया था। परेश रावल ने दावा किया है कि फिल्म ‘कुली नंबर वन’ संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन चित्र है और इसे देखते समय परिवार को असहज स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।