17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 70वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर पीएम मोदी को दुनियाभर से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिलीं। चाहे आम लोग हों, नेता- मंत्री हों या फिल्म जगत की हस्तियां हों, हर किसी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। लेकिन इस मौके पर पीएम का सबसे ज्यादा ध्यान जिस बर्थडे विश ने खींचा, वो सुपर मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन का सोशल मीडिया पोस्ट रहा।