अभिनेत्री पूनम पांडे ने पति सैम बॉम्बे पर शारीरिक उत्पीड़न, धमकी देने और मारपीट का आरोप लगाया है। इस विवाद के 13 दिन पहले ही पूनम ने सैम बॉम्बे से शादी की थी। शादी से पहले इन दोनों ने लंबे समय तक एक- दूसरे को डेट भी किया था। पूनम पांडे किंगफिशर कैलेंडर की मॉडल बन फेमस हुईं। उन्होंने बॉलीवुड में कुछ फिल्में भी की हैं लेकिन उन्हें उतनी ज्यादा सफलता अभी नहीं मिल पाई है। खैर पूनम पांडे का यह कोई पहला विवाद नहीं है। इससे पहले भी वह कई बार विवादों में रह चुकी हैं।