हिंदी सिनेमा में राजकुमार का नाम एक बेबाक एक्टर के तौर पर लिया जाता है। राजकुमार पर्दे पर जितने बेबाक थे, निजी जीवन में भी उतने ही मुंहफट थे। उनकी इस आदत की वजह से उस समय के कई स्टार्स परेशान रहते थे। अपने दौर में राजकुमार की आलोचना इसलिए भी होती थी कि वो अपने समकालीन एक्टर्स की बहुत हंसी उड़ाया करते थे। जीनत अमान से लेकर गोविंदा तक की वो हंसी उड़ा चुके थे। वहीं अमिताभ बच्चन भी उनसे नहीं बच पाए थे। ऐसे में आपको बताते हैं वो किस्सा।