फिल्म 'तुम बिन' से डेब्यू करने वाले अभिनेता राकेश बापट का जन्म 1 सितंबर 1978 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ। राकेश साल 1999 में हुए ग्रासिम मिस्टर इंडिया में रनर अप रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई विज्ञापन भी किए। 'तुम बिन' के हिट होने के बाद राकेश को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। उन्होंने 'दिल विल प्यार व्यार', 'कोई मेरे दिल में है', 'नाम गुम जाएगा' और 'हीरोइन' जैसी कई फिल्में कीं।