Happy Birthday Raveena Tandon: 'मोहरा', 'शूल', 'दमन' और 'सत्ता' समेत कई फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाली रवीना टंडन का आज जन्मदिन है। रवीना ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म 'पत्थर के फूल' (1991) के जरिए की थी, लेकिन उन्हें कामयाबी फिल्म 'मोहरा' (1994) से मिली। अब रवीना की उम्र 46 साल है लेकिन वह आज भी खूबसूरत हैं। चलिए रवीना के जन्मदिन पर हम आपको दिखाते हैं उनकी कुछ पुरारी तस्वीरें...