बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से अलग ही छाप छोड़ चुके दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आज जयंती है। ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर को हुआ था। ऋषि कपूर अभिनय के साथ ही साथ अपने निजी जीवन को भी लेकर कई बार चर्चा में रहे। एक स्टार किड होने के बाद भी ऋषि कपूर का जीवन आसान नहीं था, ऋषि ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई और दर्शकों का दिल जीता। आज के खास मौके पर आपको बताते हैं ऋषि के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें।