बॉलीवुड में 90 के दशक में बहुत सी खूबसूरत हसीनाओं ने बॉलीवुड में एंट्री की थी और फैंस को अपनी अदाओं का दीवाना भी बनाया था। इस लिस्ट में एक्ट्रेस ऋतु शिवपुरी का नाम भी शामिल हैं जिनके लाल दुपट्टे ने बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया था। 1993 में आई फिल्म 'आंखे' में गोविंदा के साथ रोमांस करने वाली ऋतु 22 जनवरी को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। इस फिल्म के गाने 'ओ लाल दुपट्टे वाली...'.ने फैंस को दीवाना बना दिया था। ऋतु आज भी बेहद खूबसूरत और हॉट नजर आती हैं।
Ritu Shivpuri Birthday: गोविंदा की वो हीरोइन जिसके लाल दुपट्टे ने मचा दिया था हंगामा, अब दिखने लगीं हैं ऐसी
Ritu Shivpuri Birthday: गोविंदा की वो हीरोइन जिसके लाल दुपट्टे ने मचा दिया था हंगामा, अब दिखने लगीं हैं ऐसी