अभिनेता सलमान खान की मेजबानी में चलने वाला रियलिटी शो 'बिग बॉस' टीआरपी के मामले में भले ही ऊपर न उठ पा रहा हो लेकिन उनकी फिल्म 'हम साथ साथ हैं' ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को मूवी चैनलों पर मात दे दी है। टीवी पर प्रसारित होने वाले प्रोग्रामों का विश्लेषण करने वाली ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया (बार्क) की ताजा रिपोर्ट में पिछले हफ्ते टीवी पर फिल्में देखने वाले दर्शकों को आईपीएल उतना प्रभावित नहीं कर पाया, जितना वर्ष 1999 में रिलीज हुए सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' ने किया। हिंदी फिल्मों के चैनलों पर इस फिल्म की टीआरपी सबसे ज्यादा रही।