हिंदी सिनेमा के दबंग अभिनेता सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई' की इस साल रिलीज होने की संभावनाएं अब और भी ज्यादा धुंधली होती नजर आ रही हैं। फिल्म के निर्माण के नजदीकी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलमान ने इस फिल्म की बची हुई शूटिंग को फिलहाल के लिए टाल दिया है। इस हिसाब से दिवाली पर इस फिल्म के रिलीज होने की संभावनाएं लगभग खत्म हो रही हैं।