अभिनेत्री सना खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इस्लाम धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए ग्लैमरस इंडस्ट्री से किनारा कर लिया। सना फिल्म धन धना धन गोल, जय हो, वजह तुम हो और टॉयलेट एक प्रेम कथा में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह झलक दिखला जा 7, खतरों के खिलाड़ी 6, कॉमेडी नाइट्स बचाओ और एंटरटेनमेंट की रात में भी नजर आई हैं। सना ने हाल ही में गुजरात के सूरत में मौलाना अनस मुफ्ती से शादी की है। बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अध्यात्म और धार्मिक प्रचार प्रसार के लिए अभिनय की दुनिया से दूरी बना ली।