हैरतअंगेज तरीके से जानलेवा बीमारी कैंसर को मात देने के बाद फिल्म अभिनेता संजय दत्त अब एक बार फिर से अपनी रुकी फिल्मों को पूरा करने के लिए तैयार हैं। बेशक उन्होंने कैंसर पर विजय हासिल की है लेकिन अब भी उनके चाहने वाले और उनके दोस्त संजय को ज्यादा तकलीफ नहीं देना चाहते। फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता यश ने एक इंटरव्यू में कहा है कि संजय दत्त का अपनी बीमारी से मुक्त हो जाना बड़ी अच्छी खबर है। लेकिन, ठीक होने के तुरंत बाद ही वह उन पर कोई बहुत बड़ा बोझ नहीं डालना चाहते।