अभिनेता जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के रिलीज की तारीख की घोषणा इसके निर्माताओं ने कर दी है। इस बार इस फिल्म में जॉन अब्राहम इस सीरीज के पहले भाग से भी ज्यादा एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी ने इस फिल्म की पटकथा पर लॉकडाउन भर काम किया है और उसे और भी ज्यादा रोचक बनाने के लिए खूब ड्रामा और डायलॉगबाजी डालने की कोशिश की है। फिल्म की कहानी इस बार लखनऊ की होगी जिसमें जॉन अब्राहम का किरदार भ्रष्टाचार से लड़ता हुआ नजर आएगा।