हिंदी सिनेमा में दिलीप कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक ने अपने करियर की दूसरी पारी में ऐसी फिल्में की हैं जहां पीढ़ियों के बदलाव के मुहाने पर खड़े दर्शकों को साधने के लिए वे पर्दे पर पिता भी बने और बेटा भी। एक ही फिल्म में दो पीढ़ियों को साधने का ये जतन अब शाहरुख खान भी करने जा रहे हैं। शाहरुख इन दिनों एक साथ कई फिल्मों को भी साध रहे हैं। यशराज फिल्म्स के अलावा उनकी एक और फिल्म साउथ के निर्देशक एटली के साथ भी शुरू होने की चर्चा हैं, जिसमें वह बाप-बेटे के डबल रोल में दिखने वाले हैं।