बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक शेखर कपूर का जन्म 6 दिसंबर 1945 को लाहौर में हुआ था। शेखर कपूर अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता देवानंद के भांजे हैं। शेखर कपूर भी बचपन से ही मामा की तरह फिल्मों में आना चाहते थे और ऐसा हुआ भी। शेखर कपूर ने बॉलीवुड को मासूम, बैंडिट क्वीन और मिस्टर इंडिया जैसी कई बेहतरीन फिल्में दीं। शेखर कपूर प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा से चर्चा में रहे हैं।