बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म शोले का एक-एक किरदार खूब फेमस हुआ। एक डायलॉग बोलकर भी कुछ सितारे लोगों के नजरों में आ गए। अभिनेता मैक मोहन ने फिल्म में सांभा का किरदार निभाया था। उनका जन्म 24 अप्रैल 1938 को कराची में हुआ था। रिश्ते में वो अभिनेत्री रवीना टंडन के मामा लगते थे। आज उनके जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...