मशहूर फिल्मकार श्याम बेनेगल ने मुंबई में अपनी अगली फिल्म 'बंगबंधु (Bangabandhu)' की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म बांग्लादेश के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की बायोपिक है। ये फिल्म पिछले साल मार्च महीने में बांग्लादेश में शुरू होनी थी लेकिन अब फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में पूरा करने का फैसला किया गया है। यहां ये शूटिंग लगातार सौ दिन तक चलेगी।