नंबर वन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ उनकी फिल्म में काम करना युवा अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी को अब भी सपने जैसा लगता है। सिद्धांत इस समय दीपिका के साथ शकुन बत्रा के निर्देशन में बन रही अघोषित शीर्षक वाली एक फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले हो रहा है और फिल्म में सिद्धांत दीपिका के साथ काम कर रहे हैं।